Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Hosts District Level Children s Science Exhibition 2024

रेलवे क्रासिंग पर हादसा रोकने, तो बॉटल में गोबर गैस का मॉडल किए प्रदर्शित किए

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज के निदेशक के तत्वावधान में शनिवार को नगर

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 8 Dec 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज के निदेशक के तत्वावधान में शनिवार को नगर के महुअरिया स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज में जूनियर एवं सीनियर संवर्ग में जनपद स्तरीय दो दिवसीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी-2024 का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी के पहले दिन प्रथम दिवस में बाल वैज्ञानिकों का नामांकन के साथ मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई। मॉडल प्रदर्शनी में कुल 30 मॉडल छात्र-छात्राओं प्रस्तुत की। किसी ने रेलवे क्राशिंग पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय वाले मॉडल तो किसी ने बॉटल में गोबर गैस प्लांट, इलेक्ट्रिक व्हीकिल्स आदि के मॉडल प्रस्तुतियों से अपने ज्ञान और वैज्ञानिक क्षमता, दक्षता का प्रदर्शन किया। इससे पहले प्रदर्शनी का शुभारंभ जीआईसी के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कराया। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शित मॉडल का मूल्यांकन किया गया।

इस अवसर पर प्रदर्शनी प्रभारी बृजेश कुमार यादव, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब सुशील कुमार पांडेय प्रधानाचार्य अभिनव विद्यालय भोजपुरी पहाड़ी लक्ष्मी नारायण यादव, प्रधानाध्यापिका राजकीय बालिका हाईस्कूल भरपुरा पहाड़ी निशा सिंह, जूली भारती, पूजा सिंह, मयंका सिंह, ज्योति गोयल उपस्थित रहे। संचालन आयोजक विद्यालय के शिक्षक रमाशंकर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें