विंध्याचल मण्डल में किसान फार्मर रजिस्ट्री लचर
Mirzapur News - मिर्जापुर में किसान फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति बहुत खराब है। कमिश्नर के निर्देशों के बावजूद, तीन जिलों में केवल 77 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जबकि कुल किसान संख्या 6 लाख 38 हजार 269 है। यदि...

मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों में किसान फार्मर रजिस्ट्री का कार्य बेहद खराब है। कमिश्नर डॉ. मुथु कुमार स्वामी बी के निर्देश के बावजूद तीनों जिलों में किसान फार्मर रजिस्ट्रीकरण का कार्य अभी तक 20 फीसदी का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया है। स्थिति यह है कि मण्डल के किसी भी जिले में अभी तक किसान फार्मर रजिस्ट्री का 50 हजार का आंकड़ा भी पूरा नहीं हो पाया है।
विंध्याचल मण्डल के सोनभद्र जिले की स्थिति सबसे खराब है। यहां मात्र नौ हजार 651 किसानों का पंजीकरण किया गया है। वहीं शासन ने निर्देश दिया है कि यदि दिसंबर माह तक किसान फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा नहीं हुआ तो जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगा, उन्हें किसान सम्मान निधि कि अगली किस्त नहीं दी जाएगी। शासन के इस निर्देश से किसानों की दशा खराब हो गई है। जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है वे कभी सहज जनसेवा केंद्र तो कभी कृषि विभाग के कार्यालय का चक्कर काट रहे है। इसके बावजूद किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
हाल ही में विंध्याचल मण्डल के संयुक्त निदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय ने किसान फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने वाले तीनों जिलों के छह कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा था। इसके बावजूद अभी तक किसान फार्मर रजिस्ट्रीकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है। विंध्याचल मण्डल मुख्यालय के जिला मिर्जापुर में किसानों की संख्या दो लाख 85 हजार 884 है। वहीं सोनभद्र में किसानों की संख्या एक लाख 63 हजार 758 और भदोही में किसानों की संख्या एक लाख 86 हजार 627 है।
अभी तक मात्र 77 हजार किसानों का किया गया है पंजीकरण
मिर्जापुर। विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों किसानों की संख्या छह लाख 38 हजार 269 है। इनमें मात्र 77 हजार किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हो पाया है। मण्डल मुख्यालय के जिला मिर्जापुर में 44 हजार 477, भदोही में 22 हजार 872 और सोनभद्र में मात्र 9651 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हो पायी है। तीनों जिलों की खराब स्थिति पर कमिश्नर डॉ. मुथु कुमार स्वामी बी ने नाराजगी जतायी है। उन्होंने तीनों जिलों के डीएम को लिखे पत्र में किसान फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिए है।
फार्मर रजिस्ट्री न हुआ तो रूक जाएगी सम्मान निधि
मिर्जापुर। मण्डल के तीनों जिलों के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुई तो प्रधानमंत्री सम्मान निधि की धनराशि रोक दी जाएगी। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कर लिया जाए, अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त रोक दी जाएगी। संयुक्त निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने तीनों जिलों के कृषि अधिकारियों को हरहाल में किसान फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।