Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur District Magistrate Reviews Cow Shelter Improvements and Health Care
गोवंश में बीमार पशु मिले तो होगी कार्रवाई: डीएम

गोवंश में बीमार पशु मिले तो होगी कार्रवाई: डीएम

संक्षेप: Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में गौ

Tue, 26 Aug 2025 02:15 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुर
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में गौ आश्रय स्थलों में अपेक्षित सुधार लाने के लिए मुख्य पुश चिकित्साधिकारी सहित सभी चिकित्साधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं का निरीक्षण करें और ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि गौशालाओं में गाय/गौवंश को उचित आहार मिले और वे स्वस्थ्य रहें। जिस गौशाला में गौवंश कमजोर पाए जाएगें उससे सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए सम्बन्धित पंचायत सेक्रेटरी और पशु चिकित्साधिकारी पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि पशु चिकित्साधिकारी गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बीमार पशुओं का समुचित उपचार करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में चिन्हित गोचर भूमि/चारागाह पर हरे चारे की बुआई कराएं ताकि गौशालाओं में पशुओ को हरा चारा मिल सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कुल 32 हेक्टेयर गोचर भूमि में मात्र 08 हेक्टेयर भूमि पर हरा चारा की पैदावार की जा रही है जो अत्यंत ही चिन्ताजनक हैं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि/रा को निर्देशित करते हुए कहा कि शेष गोचर भूमि को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण से मुक्त कराएं तथा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहाकि गौशालाओं में रह रहे गौवंशो का पंजीयन रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए, जितने गौवंश पंजीयन रजिस्टर में दर्ज है उनती संख्या मौके पर होनी भी चाहिए। चोकर, भूसा आदि की समुचित व्यवस्था हो। सुपुर्दगी किए गए गौवंशों का पशु चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्र भ्रमण कर सत्यापन कर उसकी स्वास्थ्य के बारे में भी आख्या उपलब्ध कराएं। डीएम ने सभी नगर पालिकाओं/पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर छुट्टा पशुओं को अभियान चलाकर पकड़ कर उन्हें गौशालाओं में रखा जाए। इस कार्य के लिए पुलिस का भी सहयोग लिया जा सकता हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, परियोजना निदेशक डीआरए धर्मजीत सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बीके पाठक, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र वर्मा, सभी बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।