Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरMirzapur Commissioner Launches E-Office System to Streamline Office Workflow

ई-आफिस से कार्यां में पारदर्शिता के साथ मिलेगी गति: आयुक्त

मिर्जापुर में विंध्याचल मंडल के आयुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने ई-आफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारम्भ किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर कार्य में पारदर्शिता और गति प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 13 Aug 2024 05:21 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मंडल के आयुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में ई-आफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को ई-आफिस क्रियान्वयन का प्रशिक्षण भी दिलाया गया। इस अवसर पर मंडालायुक्त ने कहा कि ई-आफिस का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों में ऐसा वातावरण बनाना हैं जो कागजी दस्तोवजों और फाइलों के उपयोग को कम करता है। साथ ही कार्यालय वर्क फ्लो को सुव्यवस्थित करके प्रक्रिया में गति प्रदान करने में मदद करता हैं।

उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि ई-आफिस का प्रशिक्षण लेकर कार्या में पारदर्शिता व गति प्रदान करें। उन्होने कहा यह प्रक्रिया गुणवत्ता व निर्णय लेने की गति की जिम्मेदारी की निगरानी कार्य का आसान बनाता हैं। ई-आफिस प्रशिक्षण दिलाते हुए अपर आयुक्त प्रशासनिक डॉ.विश्राम ने कहा कि इस प्रक्रिया को सभी लोग भली-भांति सीख लें, सभी कर्मचारियों का ई-आफिस पर एकाउंट, सीएससी बनवा दिया गया हैं। सभी कार्यालय से संबंधित कार्य और फाइलों का आदान-प्रदान ई-आफिस के माध्यम से आगे चलकर किया जाएगा। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने ई-आफिस के क्रियान्वयन व संचालन के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक आशीष मिश्र, कार्यालय के कर्मचारी मनोज शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, शिवाकांत श्रीवास्तव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें