ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमिर्जापुर व विंध्याचल को मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा: अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर व विंध्याचल को मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा: अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर,संवाददाता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री एवं जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सोमवार...

मिर्जापुर व विंध्याचल को मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा: अनुप्रिया पटेल
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 28 Nov 2022 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर,संवाददाता

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री एवं जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित सेकेंड इंट्री गेट का लोकार्पण किया। यह लगभग 3 करोड़ 24 लाख की लागत से 400 वर्ग मीटर में विकसित दूसरे प्रवेश द्वार के लोकार्पण से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा हैं। मिर्जापुर में रोजाना 7 हजार यात्री आते हैं। यहां पर कई सुविधाएं विकसित हो चुकी हैं और आगे अन्य कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामशकल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, अपना दल एस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष इं.रामलौटन बिंद, मेघनाथ पटेल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल, रेलवे बोर्ड इलाहाबाद मंडल के सांसद प्रतिनिधि डॉ. एसपी पटेल, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर पटेल उपस्थित रहें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें