Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMicro Surfacing Repair on Shastri Bridge Road in Mirzapur from December 9-13

शास्त्री सेतु से 13 दिसंबर तक ट्रक और बसों का संचालन प्रतिबंधित

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता पूर्वांचल के विभिन्न जिलों को जोड़ने वाले नगर के शास्त्री पुल की

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 8 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता पूर्वांचल के विभिन्न जिलों को जोड़ने वाले नगर के शास्त्री पुल की खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के लिए माइक्रो सरफैसिंग की जाएगी। शास्त्री पुल पर सूक्ष्म मरम्मत का कार्य नौ से 13 दिसंबर तक किया जाएगा। इस दौरान शास्त्री पुल से बड़े वाहनों बस और ट्रकों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान पुल से केवल बाइक, कार, पिकअप और एम्बुलेंस का संचालन किया जा सकेगा। डीएम प्रियंका निरंजन ने जारी आदेश में कहा है कि इस दौरान यदि बड़े वाहनों का संचालन शास्त्री सेतु से पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नगर के शास्त्री पुल की सड़क खस्ताहाल हो गई है। पुल पर तारकोल के सहारे बिछाई गई गिट्टी कई स्थानों पर उखड़ गई है। इससे वाहनों के संचालन में जहां दिक्कत हो रही है। वही पुल में जर्जक सामान्य से अधिक हो रहा है। इसी को ध्यान में रखकर राज्य सेतु निगम के इंजीनियरों ने लुम्बिनी-दुद्धी राज्य मार्ग संख्या-5 पर स्थित शास्त्री सेतु की खस्ताहाल सड़क की मरम्मत कराने के लिए नौ दिसंबर से माइक्रो सरफैसिंग कार्य (सूक्ष्म मरम्मत) शुरु करने का फैसला किया है। शास्त्री सेतु के माइक्रो सरफैसिंग का कार्य 13 दिसंबर तक चलेगा। यह कार्य सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा। इस दौरान शास्त्री सेतु से मोटर साइकिल, कार, चार पहिया वाहन पिकअप एवं एम्बुलेन्स का संचालन किया जा सकेगा। इसके अलावा ट्रक, बस व ट्रेलर आदि वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें