ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरश्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर उद्घाटित

श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर उद्घाटित

भारत विकास परिषद की तरफ से नवरात्र मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मुफ्त इलाज के लिए कालीखोह में चिकित्सा शिविर लगाया गया है। इस शिविर में नीमा के चिकित्सक मरीजों का उपचार करेगें वहीं केमिस्ट एवं...

श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर उद्घाटित
मिर्जापुर। निज संवाददाताWed, 10 Oct 2018 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत विकास परिषद की तरफ से नवरात्र मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मुफ्त इलाज के लिए कालीखोह में चिकित्सा शिविर लगाया गया है। इस शिविर में नीमा के चिकित्सक मरीजों का उपचार करेगें वहीं केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की तरफ से मुफ्त दवा मुहैया करायी जाएगी। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। कहाकि इस शिविर से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। इस मौके पर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोवर्धन त्रिपाठी, भारत विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुदीप टण्डन, महामंत्री सुनील सिन्हा, ई. जवाहर सिंह, ऋषि शुक्ला, राजेंद्र नाथ अग्रवाल, रोशन लाल, डा. गणेश प्रसाद अवस्थी, डा. अरविंद श्रीवास्तव, डा. एके सिंह, डा. अनूप सिंह, डा. मनोज सिंह, डा. विश्व दीपक श्रीवास्तव, डा. संजय कुमार मौर्य, डा. अविनाश पाण्डेय, परिषद के अखिलेश बहादुर सिंह, गोपाल कृष्ण सविता, मनीष अग्रवाल, विष्णु मालवीय, ज्योति नारायण मालवीय, श्रीधर पाण्डेय, आशु सोनी आदि मौजूद रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें