Major Drug Bust 100 kg of Cannabis Seized in Mirzapur Smuggler Arrested 50 लाख के गांजा संग अभियुक्त गिरफ्तार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMajor Drug Bust 100 kg of Cannabis Seized in Mirzapur Smuggler Arrested

50 लाख के गांजा संग अभियुक्त गिरफ्तार

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। कछवां पुलिस व एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने 50 लाख के

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 31 Dec 2024 12:30 AM
share Share
Follow Us on
50 लाख के गांजा संग अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर, संवाददाता। कछवां पुलिस व एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने 50 लाख के गांजा संग तस्कर को धर दबोचा। अभियुक्त के पास से सौ किग्रा गांजा व कार बरामद हुई। उड़ीसा व बिहार से गांजा लाकर जिले के अलावा अन्य जनपदों में तस्करी करते थे। सोमवार को सीओ सदर अमर बहादुर ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया।

सीओ सदर ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। कछवां पुलिस व आपरेशनल यूनिट एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम के साथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को मुखबिर से टीम को सूचना मिली कि कछवां के भैसा चौकी के पास एक व्यक्ति कार में गांजा लेकर जा रहा है। वह गांजा कहीं सप्लाई करने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भैसा चौकी के पास से वाहन को रोककर तलाशी ली तो कार के पीछे सीट व डिक्की से चार बोरे में कुल सौ किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा तस्कर कछवां के गोधना गांव निवासी प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बरामद कार को सीज कर दिया है। गांजा तस्करी में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ उड़ीसा/बिहार से मांग के अनुसार गांजा लाकर जिले व आस पास के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते हैं। गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांट लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।