ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमुख्य खबर : अखिलेश और मायावती पंद्रह वर्षों का हिसाब दें : अमित शाह

मुख्य खबर : अखिलेश और मायावती पंद्रह वर्षों का हिसाब दें : अमित शाह

उत्तर प्रदेश ने 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दिया मौका

मुख्य खबर : अखिलेश और मायावती पंद्रह वर्षों का हिसाब दें : अमित शाह
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 01 Aug 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश ने 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दिया मौका

प्रयागराज कुम्भ जैसा नहीं रही किसी अन्य कुम्भ में व्यवस्था

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास व रोप-वे का किया लोकार्पण

मिर्जापुर। संवाददाता

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती पहले पंद्रह वर्षों का हिसाब दें। अखिलेश यादव दस मेडिकल कालेज छोड़कर गए थे, अब योगी आदित्यनाथ ने 40 मेडिकल कालेज बनवा दिया है। पिछड़ों का वोट लेकर राज करने वालों ने पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल की शिक्षा में पिछड़ों के लिए 27 फीसदी के साथ ही गरीबों के लिए दस फीसदी आरक्षण देने का कार्य किया। वह रविवार को महुअरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास और अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित रोप-वे का लोकार्पण करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण बहुत दिनों बाद उत्तर प्रदेश आने का मौका मिला है, लेकिन यहां आने पर महसूस होता है कि हम अपने घर आए हैं। वर्ष-2013 से 2017 तक उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पोस्टर चिपकाने से लेकर चप्पे-चप्पे तक घूमने का कार्य किया। 2014 में उत्तर प्रदेश ने पहली बार केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाया। 2019 में फिर केंद्र में मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। यही वजह है कि मोदी उत्तर प्रदेश के सांसद चुने जाते हैं। उत्तर प्रदेश को क्या जरूरत है यह मोदी जानते है। अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगामुक्त, गुण्डामुक्त, माफियामुक्त बनाने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया। मेक इन इंडिया के लिए उत्तर प्रदेश व्यवसायियों की पहली पसंद बन गया है। प्रदेश में 350 लाख करोड़ की परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। योगी ने पूर्वांचल के विकास के लिए कई बेहतर कार्य किए। 141 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे, 14 हजार 107 किमी लंबी सड़कों का चौड़ीकरण, लगभग दस हजार किमी नई सड़कों का निर्माण और इन सड़कों पर 519 पुलों का निर्माण कराया गया। सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि दोनों पहले पंद्रह वर्षों का हिसाब दें। प्रदेश की जनता इन्हें माफ करने वाली नहीं है। वहीं कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पिछड़ों के वोट पर राज करने वाले पिछड़ों के लिए कोई कार्य नहीं किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों के पास उत्तर प्रदेश के विकास के लिए फुर्सत नहीं होती थी। भाजपा ने सात वर्ष में प्रदेश का बेहतर विकास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अन्न वितरण समारोह शुरू करेंगे। एक दिन में एक करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा। पांच अगस्त इसलिए महत्वपूर्ण है कि पांच अगस्त को सर्जिकल स्ट्राइक, पांच अगस्त को कश्मीर से धारा-370 को समाप्त किया। पांच अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास किया गया। इससे पहले गृहमंत्री व मुख्यमंत्री ने विंध्याचल में विंध्य कॉरिडोर का भूमि पूजन किया। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के बाद सभास्थल की ओर रवाना हुए। समारोह के दौरान दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, पर्यटन मंत्री नीलकण्ठ तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल, सांसद राम सकल, एमएलसी आशीष पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्र, अनुराग सिंह, सुचिश्मिता मौर्य, राहुल प्रकाश कोल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें