दस्तावेज आधा अधूरा मिलने पर जताई नाराजगी
Mirzapur News - ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हलिया ब्लाक के ग्राम पंचायत मतवार में मनरेगा से कराए गए
ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हलिया ब्लाक के ग्राम पंचायत मतवार में मनरेगा से कराए गए गुणवत्ता विहीन कार्यों की शिकायतपर लोकपाल मनरेगा मदन लाल गुप्ता सोमवार को गांव में पहुंचकर जुनियर हाई स्कूल में कराए गए इंटर लॉकिंग, बाउंड्रीवॉल, बच्चों की उपस्थिति इत्यादि का निरीक्षण किए। इसके बाद उन्होने बीते 27 जुलाई को बीडीओ की टीम से की गई जांच की आख्या रिपोर्ट मांगी। उसमें खराब मटेरियल दर्ज़ न होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए पुनः सम्पूर्ण डिटेल प्रस्तुत करने का निर्देश दिए। इसमें इंटर लॉकिंग कार्य की एमबी किसने की है। फर्म मटेरियल डिटेल, डमरू सेफ ईंटों की संख्या कितनी है विगत में की गई जांच की आख्या गुणवत्ता विहीन कार्य मिलने पर कार्रवाई रिपोर्ट इत्यादि प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किए। इसके बाद मनरेगा संबंधित दस्तावेज मांगा। पंचायत भवन पर उपस्थित रजिस्टर न मिलने संबंधित टीए पर नाराज़गी व्यक्त की। कहा सभी दस्तावेज दुरुस्त रखा जाए। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, एपीओ ज्ञान सिंह, टीए संतोष तिवारी, ग्राम प्रधान लालबहादुर पाल, रोजगार सेवक दया शंकर, पंचायत सहायक भीम सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।