Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsLow Attendance at UP PCS Pre Exam 52 Absent Despite Tight Security

जिले में 3589 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीएसीएस प्री परीक्षा

Mirzapur News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा में 6912 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 48 प्रतिशत ने ही परीक्षा दी, जबकि 52 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक चली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 12 Oct 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 3589 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीएसीएस प्री परीक्षा

मिर्जापुर,संवाददाता। उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थित से अधिक अनुपस्थिति रही। सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 48 प्रतिशत और अनुस्थित 52 प्रतिशत दर्ज की गई। कुल 6912 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 3323 उपस्थित और 3589 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ने का फैसला किया। इससे पहले परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सुबह 8 बजे से ही परीक्षार्थी अपने-अपने निर्धारित परीक्षाा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी तलाशी,आंखों की पुतली की स्कैनिंग और आधार जांच कराने के बाद परीक्षा हाल में प्रवेश किया।

परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों ने तलाशी ली। वहीं महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिस कर्मचारियों ने ली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल पीसीसएस परीक्षा जिले में संपन्न हुई। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा,अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह आदि अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमणकर नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।