धान और गुड़ के बिक्री का पैसा न देने पर किसान ने पुलिस से की शिकायत
Mirzapur News - हलिया के बरडीहा खुर्द गांव के तौलन प्रजापति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दो व्यापारियों पर तीन वर्षों से 2 लाख रुपये धान और 54 हजार रुपये गुड़ का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। व्यापारी...

हलिया,हिन्दुस्तान संवाद l स्थानीय थाना क्षेत्र के बरडीहा खुर्द गांव निवासी तौलन प्रजापति ने मंगलवार को पुलिस थाने में तहरीर देकर दो व्यापारियों पर तीन वर्ष से धान का 2 लाख और गुड़ का 54 हजार रुपये न देने का आरोप लगाया है l साथ ही यह भी आरोप है कि उधारी पैसा मागने पर झगड़ा पर अमादा है। पिपरा गांव निवासी एक व्यापारी 2 लाख रुपए का धान उधार लिया दो माह में देने को कहा था, लेकिन नहीं दे रहा है। 30 हजार रुपए का चेक दिया था, लेकिन आज तक उसके खाते में पैसा नहीं होने के कारण चेक भी कैश नहीं हुआ। पैसा देने में हीला हवाली कर रहा है। भैसौड़ वलाय पहाड़ गांव निवासी एक व्यक्ति तीन कुंतल गुड़ 5 4 हजार रुपये का लिया था। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं दे रहा है l मांगने पर मारपीट करने पर आमादा है। दोनों ब्यापारियो के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है की तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।