Local Farmer Accuses Traders of Defaulting on Rice and Jaggery Payments धान और गुड़ के बिक्री का पैसा न देने पर किसान ने पुलिस से की शिकायत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsLocal Farmer Accuses Traders of Defaulting on Rice and Jaggery Payments

धान और गुड़ के बिक्री का पैसा न देने पर किसान ने पुलिस से की शिकायत

Mirzapur News - हलिया के बरडीहा खुर्द गांव के तौलन प्रजापति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दो व्यापारियों पर तीन वर्षों से 2 लाख रुपये धान और 54 हजार रुपये गुड़ का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। व्यापारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 25 March 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
धान और गुड़ के बिक्री का पैसा न देने पर किसान ने पुलिस से की शिकायत

हलिया,हिन्दुस्तान संवाद l स्थानीय थाना क्षेत्र के बरडीहा खुर्द गांव निवासी तौलन प्रजापति ने मंगलवार को पुलिस थाने में तहरीर देकर दो व्यापारियों पर तीन वर्ष से धान का 2 लाख और गुड़ का 54 हजार रुपये न देने का आरोप लगाया है l साथ ही यह भी आरोप है कि उधारी पैसा मागने पर झगड़ा पर अमादा है। पिपरा गांव निवासी एक व्यापारी 2 लाख रुपए का धान उधार लिया दो माह में देने को कहा था, लेकिन नहीं दे रहा है। 30 हजार रुपए का चेक दिया था, लेकिन आज तक उसके खाते में पैसा नहीं होने के कारण चेक भी कैश नहीं हुआ। पैसा देने में हीला‌ हवाली कर रहा है। भैसौड़ वलाय पहाड़ गांव निवासी एक व्यक्ति तीन कुंतल गुड़ 5 4 हजार रुपये का लिया था। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं दे रहा है l मांगने पर मारपीट करने पर आमादा है। दोनों ब्यापारियो के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है की तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।