कार्यशाला में सीखे डेटा एनालिसिस के गुर
मिर्जापुर,संवाददाता। बरकछा स्थित राजीव गांधी साउथ कैंपस में वर्कशॉप डि्क्रिप्टिव डेटा एनालिसिस यूजिंग एसपीएसएस एंड आर सॉफ्टवेयर का शनिवार को समापन...

मिर्जापुर,संवाददाता।
बरकछा स्थित राजीव गांधी साउथ कैंपस में वर्कशॉप डि्क्रिप्टिव डेटा एनालिसिस यूजिंग एसपीएसएस एंड आर सॉफ्टवेयर का शनिवार को समापन हो गया। वर्कशॉप में 130 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें एमबीए एग्री बिजनेस, एमएससी प्लांट बायो टेक्नोलॉजी, एमएससी एग्रो फोरेस्टी, एमएससी टेक्नोलॉजी (पर्यावरण विज्ञान), बीकॉम, बीएससी कृषि आदि पाठ्यक्रमों के छात्रों ने डेटा हैंडलिंग की जानकारी प्राप्त की। जिसका उपयोग पेशेवर जीवन में करने में सहुलियत होगी। सॉफ़्टवेयर के विशेषज्ञ प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रो. पीयूष कांत राय, प्रो. राजेश सिंह, डा. अभिमन्यु सिंह यादव,डॉ. विकास कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र ने इस कार्यशाला के आयोजन सार्थक बताया। समापन सत्र के पूर्व विधान परिषद सदस्य चेतनारायण सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रो. आशीष सिंह, आयोजन सचिव डॉ. अभिनव सिंह रहे। डा. आशीष लतारे, डा. अवधेश शर्मा, अमृत लाल खैरे, कंचन कुमारी श्रीवास, देवांश यादव,राजशेखर सिंह आदि रहे।