अधिवक्ताओं तहसील परिसर में चक्रमण कर जताया विरोध
Mirzapur News - लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्य युवा अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष बृजभूषण पांडेय की अध्यक्षता में
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्य युवा अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष बृजभूषण पांडेय की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल वकील उमा शंकर पटेल और लेखपाल के बीच हुए विवाद के मामले को लेकर तहसील परिसर में चक्रमण कर नारेबाजी की। कहा कि जब तक साथी अधिवक्ता उमा शंकर पटेल व लेखपाल के बीच हुए विवाद को सुलझाया नहीं जाता है। तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं करेंगे। विंध्य युवा अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष बृजभूषण पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल साथी अधिवक्ता एवं लेखपाल के बीच पूर्व के विवाद को लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील का चक्रमण किए। कहाकि पूर्व में साथी अधिवक्ता उमा शंकर पटेल व लेखपाल के बीच कुछ बातचीत हुई थी।
इसके परिपेक्ष्य में लेखपाल ने वकील के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा कायम करा दिया गया। अधिवक्ता ने एसडीएम और तहसीलदार से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी दी। तहसील प्रशासन ने आश्वासन दिया कि मुकदमें में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जाएगा, किंतु आज तक नहीं हो सका। अधिवक्ता की तरफ से तहरीर भी नहीं दी गई। अब अधिवक्ता को परेशान किया जा रहा है। इसके विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। आंदोलन करने वालों में त्रिलोकनाथ दुबे, कालिका सिंह, बालन कुमार यादव, रामेश्वर नाथ जायसवाल, दिलीप कुमार दुबे, चंद्र दत्त त्रिपाठी, बालकृष्ण मिश्रा, राजेंद्र मौर्य, राकेश प्रजापति, अनिल कुमार मौर्य, अनिल शुक्ला, राजकुमार पांडेय, कुबेर मौर्या, हृदय शंकर चतुर्वेदी, पन्नालाल सिंह पटेल, सुरेश कुमार पाल, धनेश्वर गौतम, श्यामधर पांडेय, मनोज दुबे, जनार्दन मिश्रा आदि अधिवक्ता आंदोलन में शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




