Launch of SDP Machine at Mirzapur Hospital to Benefit Dengue and Cancer Patients मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में अब मरीजों को प्लेट्लेट्स की मिलेगी सुविधा, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsLaunch of SDP Machine at Mirzapur Hospital to Benefit Dengue and Cancer Patients

मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में अब मरीजों को प्लेट्लेट्स की मिलेगी सुविधा

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल के रक्त केंद्र में लगी एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) मशीन

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 22 Sep 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में अब मरीजों को प्लेट्लेट्स की मिलेगी सुविधा

मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल के रक्त केंद्र में लगी एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) मशीन का प्राचार्य डॉ संजीव सिंह ने सोमवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। अब डेंगू और केंसर के मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए वाराणसी और प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा। प्लेटलेट्स के लिए निर्धारित शुल्क आठ हजार रुपए है जबकि थैलिसीमिया, हिमोफिलिया, सिकिल सेल एनिमिया, कैंसर, दिव्यांग, लावारिस मरीज, बंदी आदि शुल्क दायरे से बाहर रहेंगे। मंडलीय अस्पताल के रक्त केंद्र में लगभग दो वर्ष पूर्व एसडीपी मशीन लगाई गई थी लेकिन लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी न होने से मशीन का संचालन नहीं हो पाया। अस्पताल प्रशासन ने लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण कराई।

उसके बाद शुल्क निर्धारण बाधा बनी हुई थी। सरकार की ओर से प्लेटलेट्स के लिए आठ हजार रुपए शुल्क निर्धारित किया गया। मशीन के संचालन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार की सुबह शुभारंभ किया गया। जिले में एसडीपी मशीन की सेवा शुरु होने से अब मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए वाराणसी व प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा। जिले में प्लेटलेट्स की सुविधा मरीजों को मिल जाएगी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. संजीव सिंह ने बताया कि आस-पास के जिलों में एसडीपी मशीन की सुविधा नहीं है। ऐसे में मंडल के मरीजों को इस मशीन का लाभ मिलेगा। एसडीपी दान करने के लिए लोगों को वाराणसी जाना पड़ता था। अब एसडीपी की सेवा शुरु होने से मरीजों को जिले में ही सुविधा मिलेगी। डेंगू, कैंसर समेत अन्य रोग में प्लेटलेट्स की जरुरत पड़ती है। रक्तदान के बाद रक्त से प्लेटलेट्स अलग किया जाता है। प्लेटलेट्स की एक यूनिट चढ़ाने पर मरीज के शरीर में चार से पांच हजार प्लेटलेट्स बढ़ता है। एसडीपी मशीन से शरीर से मात्र प्लेटलेट्स ही निकलता है। इसे चढ़ाने पर 20 हजार प्लेटलेट्स बढ़ता है। इस दौरान सीएमएस डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. पंकज पांडेय, डॉ. राजन समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।