रायपुर कमाने गया मजदूर संदिग्ध हाल में लापता
रायपुर कमाने गया मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पांच दिन बाद मजदूर का कुछ पता नहीं चलने पर पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की...

पटेहरा। रायपुर कमाने गया मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पांच दिन बाद मजदूर का कुछ पता नहीं चलने पर पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मड़िहान थाना क्षेत्र के रेक्शा गांव निवासी 26 वर्षीय गामा पुत्र रामजी कोल मजदूर है। तीन महीने से छत्तीसगढ़ के रायपुर में बैटरी गलाने की भट्ठी पर मजदूरी करता है। वह गढ़वा गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ घर से गया था। बीते शुक्रवार को रायपुर में गामा की तबीयत खराब होने पर वह घर के लिए निकला था, लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा। मजदूर के घर नहीं पहुंचने से परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है। लापता मजदूर के पिता रामजी कोल ने बताया कि वह पांच दिन पहले फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि पेट मे दर्द है। घर आ रहा हूं। इसके बाद फोन बंद हो गया। जो मेठ लेकर गया था। उससे बात की गई तो बताया कि गामा घर के लिए निकला है। तब परिजनों ने पटेहरा चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में पटेहरा चौकी प्रभारी रामनिवासी सिंह कुशवाहा ने बताया कि युवक रायपुर से गायब हुआ है। रिपोर्ट वहीं दर्ज होगी।
