राशन की कालाबाजारी के विरोध पर कोटेदार ने कार्डधारक को पीटा, वीडियो वायरल
विंध्याचल थाना क्षेत्र के जोपा गांव में राशन की कालाबाजारी व घटतौली का विरोध करने पर कोटेदार व अन्य लोगों ने मिलकर कार्डधारक की पिटाई कर दी। जिसका...

जिगना। हिन्दुस्तान संवाद
विंध्याचल थाना क्षेत्र के जोपा गांव में राशन की कालाबाजारी व घटतौली का विरोध करने पर कोटेदार व अन्य लोगों ने मिलकर कार्डधारक की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जोपा गांव कोटे की दुकान में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब कालाबाजारी व घटतौली का विरोध करने पर कोटेदार ने कार्डधारक की जमकर धुनाई कर कपड़े फाड़ दिए। बीच बचाव करने गए परिजनों पर भी हमला बोल दिया। अंत्योदय कार्डधारक अमरेश व उसके भतीजे रामनवल ने बताया कि वह राशन वितरण पुस्तिका में दिसंबर की जगह कोटेदार दो जनवरी दर्ज कर रहा था। साथ ही 45 की जगह 38 किग्रा ही राशन दे रहा था। इस दौरान वीडियो बनाते देख उसने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। विरोध करने पर परिजनों के साथ मिलकर लात घूसों से पिटाई करने लगा। साथ ही चेतावनी दी कि वीडियो वायरल करोगे व पुलिस के पास जाओगे तो जिंदा जला देंगे। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई। पीड़ित अमरेश की तहरीर पर पुलिस ने अशोक कुमार, अश्विनी, प्रमोद व धीरज के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संदर्भ में विंध्याचल कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि मारपीट के वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर चार के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
