212 युवाओं को दिया गया आफर लेटर
Mirzapur News - लालगंज के बस्तरा स्थित आईटीआई कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित हुआ। इस मेले में 412 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 212 युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा आफर लेटर दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 11 Sep 2025 11:37 PM

लालगंज। क्षेत्र के बस्तरा स्थित एक आईटीआई कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के बाद युवाओं का चयन किए। रोजगार मेले में कुल 412 युवाओं ने पंजीकरण कराया। वहीं विभिन्न कंपनियों की तरफ से 212 युवाओं को आफर लेटर दिया गया। इस मौके पर प्रमुख जयंत कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह यादव,विंध्याचल मंडल के सहायक निदेशक सेवायोजन अधिकारी अशोक कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




