ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमातृवंदना के पोर्टल पर जननी सुरक्षा के लाभार्थियों की सूचना

मातृवंदना के पोर्टल पर जननी सुरक्षा के लाभार्थियों की सूचना

मातृ वंदना योजना के पोर्टल पर जननी सुरक्षा योजना में लगभग 38 हजार लाभार्थियों की सूचना अपलोड की जाएगी। यह जानकारी सीएचसी और पीएचसी में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पत्र से दे दी गई है। उन्हें...

मातृवंदना के पोर्टल पर जननी सुरक्षा के लाभार्थियों की सूचना
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 11 Sep 2019 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

मातृ वंदना योजना के पोर्टल पर जननी सुरक्षा योजना में लगभग 38 हजार लाभार्थियों की सूचना अपलोड की जाएगी। यह जानकारी सीएचसी और पीएचसी में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पत्र से दे दी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे सूचना अपलोड करने में लापरवाही न बरते।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि महिला व बाल विकास मंत्रालय से संचालित दोनों महत्वपूर्ण योजनाओं का एकमात्र उद्देश्य मातृ स्वास्थ्य में सुधार लाना है। दोनों योजनाओं की सूचनाएं देने की अलग-अलग व्यवस्था है लेकिन शासन ने लाभार्थियों की सूचना एक ही पोर्टल पर देने का निर्देश दिया है। मातृवंदना योजना में जनवरी, 2017 से अब तक कुल 46000 आवेदन आए। इनमें 20 हजार महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है। शासन स्तर पर भी इसकी समीक्षा की जा रही है। इस पर अब तक पांच करोड़ 97 लाख 71 हजार रुपये खर्च किये जा चुके हैं। एक अप्रैल, 2019 से 30 जून, 2019 तक 8290 प्रार्थना आए। इनमें 3368 महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। इस योजना पर एक करोड़ 41 लाख 63 हजार रुपए खर्च किये जा रहे हैं।

जननी सुरक्षा योजना पर 7.74 करोड़ रुपये खर्च

मिर्जापुर। जननी सुरक्षा योजना के नोडल अधिकारी पीके पांडेय ने बताया कि योजना के तहत 38305 गर्भवती महिलाओं में 7.74 करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र की 35819 गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये की दर से 5.14 करोड़ तथा नगरीय क्षेत्र में 2486 गर्भवती महिलाओं को 1000 रुपये की दर से 2.52 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जा चुकी है। पिछले वर्ष कुल 35763 आवेदन आये जिनमें 2208 नगरीय क्षेत्र के थे। इसमें 2.20 करोड़ रुपये बांटे गए। ग्रामीण क्षेत्रो से 33555 आवेदन पत्र मिले। महिलाओं को 1400 रुपये की दर से 4.70 करोड़ रुपये बांटे गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें