डिप्टी आरएमओ ने राजगढ़ के एसएमआई से मांगा स्पष्टीकरण
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। धान क्रय केंद्रों से राइस मिलरों को धान भेजने में वाहनों के
मिर्जापुर, संवाददाता। धान क्रय केंद्रों से राइस मिलरों को धान भेजने में वाहनों के इस्तेमाल में गड़बड़ी पकड़ी गई है। राजगढ़ धान क्रयकेंद्र के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने ट्रक नम्बर यूपी-63 टी-2730 से एक ही राइस मिल पर दो बार धान भेजने की रिपोर्ट दी है। वहीं केपीआई वायलेशन में इस वाहन का उपयोग केवल एक बार किया गया है।
शुक्रवार को अपर खाद्य आयुक्त की जूम मीटिंग में इस मामले को लेकर जिले के खाद्य विभाग के अफसरों की काफी किरकीरी हुई। अपर खाद्य आयुक्त की नाराजगी को देखते हुए डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह ने राजगढ़ के क्रयकेंद्र प्रभारी राजेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है। कहा है कि यदि दो दिनों के अंदर जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज दिया जाएगा।
शासन से धान की ढुलाई करने वाले ट्रकों व अन्य वाहनों में जीपीएस लगवाए जाने के बावजूद क्रयकेंद्र प्रभारी हैंडलिंग करने वाले ठेकेदारों से सांठगांठ कर एक ही वाहन की दो बार इंट्री दिखा दे रहे है। यह मामला राजगढ़ बी धान क्रयकेंद्र पर ही नहीं बल्कि जिले के अन्य क्रयकेंद्रों पर भी कमोवेश इसी तरह की गड़बड़ी की जा रही है। शासन से राजगढ़ बी क्रयकेंद्र पर एक ही वाहन से राइस मिल को दो बार धान भेजे जाने का मामला पकड़े जाने पर लंबे समय से किए जा रहे इस गोरख धंधें का भण्डाफोड़ हो गया।
डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह ने राजगढ़ के क्रयकेंद्र प्रभारी राजेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं अन्य क्रयकेंद्र प्रभारियों पर भी अब नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।