Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsInterstate Day-Night Kabaddi Tournament Haliya Triumphs Over Tanda Faal

अंतरराज्यीय डे नाइट कबड्डी में हलिया की टीम ने टांडा फाल को हराया

Mirzapur News - हलिया (मिर्जापुर) में सोमवार को आयोजित अंतरराज्यीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता में 28 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में हलिया ने टांडा फाल मिर्जापुर को 14 अंकों से हराया। प्रयागराज हॉस्टल ने हलिया बी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 14 Oct 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
अंतरराज्यीय डे नाइट कबड्डी में हलिया की टीम ने टांडा फाल को हराया

हलिया (मिर्जापुर)। जिले के विकासखंड हलिया स्थित पुराने थाने के पास हनुमान मंदिर के पीछे सोमवार को अंतरराज्यीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता में 28 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मध्य प्रदेश, प्रयागराज, मिर्जापुर सोनभद्र आदि की टीमे शामिल रही। फाइनल मैच कबड्डी में हलिया व टांडा फाल मिर्जापुर के मध्य हुआ। हलिया ने 36 प्वाइंट तथा टांडा फाल मिर्जापुर को 22 प्वाइंट प्राप्त हुआ। जिसमें 14 अंकों से हलिया की टीम विजई हुई। वहीं प्रयागराज हॉस्टल व हलिया बी की के मध्य चले कबड्डी में प्रयागराज ने 18 पॉइंट तथा हलिया को 12 पॉइंट प्राप्त हुआ जिसमें चार पॉइंट से प्रयाग राज हॉस्टल विजई रहा।

सेमीफाइनल मैच टांडा फाल मिर्जापुर व प्रयागराज हॉस्टल के मध्य चला जिसमें टांडा फाल मिर्जापुर को 26 पॉइंट व प्रयागराज हॉस्टल को 19 पॉइंट मिले रेफरी के रूप में संजय तिवारी ,बब्बू अंसारी रहे। कमेंटेटर जय चौरसिया तथा मिठाई लाल रहे। विजेता टीम को 75 सौ तथा उप विजेता टीम को 51 सौ एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25 सौ रूपये प्रोत्साहन राशि दी गई। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ ने किया। संयोजक अलीम खा, मोविन खान, कासिम खान, भीम दत्त त्रिपाठी, शनि अग्रहरि आदि लोग रहे।