ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरव्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश

व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश

केंद्र सरकार की पेयजल एवं स्वास्थ्य मंत्रालय से संबद्ध क्वालिटी कौंसिल आफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम छानबे ब्लाक के गावों मे बने शौचालयों की गुणवत्ता मानक की जांच की।  टीम के सदस्य गोपनीय जांच...

व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश
जिगना।Tue, 11 Sep 2018 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार की पेयजल एवं स्वास्थ्य मंत्रालय से संबद्ध क्वालिटी कौंसिल आफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम छानबे ब्लाक के गावों मे बने शौचालयों की गुणवत्ता मानक की जांच की।  टीम के सदस्य गोपनीय जांच रिपोर्ट आनलाइन मंत्रालय को प्रेषित करेगी। इस क्रम में रविंद्र कुमार की टीम ने बसन्तपट्टी ग्राम में कुल 70 शौचालयों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी किया। स्वच्छ भारत मिशन योजना तहत  गांव में कुल 302  शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। शौचालय प्रयोग पानी की टंकी निर्माण साफ-सफाई व्यवस्था का खासतौर पर आकलन किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट प्रतिदिन आनलाइन मंत्रालय को सौंपी जाएगी। ब्लाक कोआर्डिनेटर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि खुले में शौचमुक्त घोषित ग्रामों मे शौचालयों  की जांच परख स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है ताकि निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानक का खुलासा हो सके। इस दौरान प्रधान रमेश बिन्द व नोडल सफाईकर्मी स्वच्छताग्रही उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें