Inspection of Vindhyavasini Temple During Kumbh Mela DM Takes Action Against Littering कॉरिडोर परिसर में पान-गुटखा थूकने पर वसूला जाएगा जुर्माना, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsInspection of Vindhyavasini Temple During Kumbh Mela DM Takes Action Against Littering

कॉरिडोर परिसर में पान-गुटखा थूकने पर वसूला जाएगा जुर्माना

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ मेला के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 31 Dec 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on
कॉरिडोर परिसर में पान-गुटखा थूकने पर वसूला जाएगा जुर्माना

मिर्जापुर, संवाददाता। तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ मेला के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर में दर्शनार्थियों के दर्शन पूजन को देखते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व डीएम प्रियंका निरंजन ने मेला से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल मन्दिर परिसर व प्रमुख मार्गो का निरीक्षण किया। वहीं कॉरिडोर परिसर में पान व गुटखा का पीक मिलने पर डीएम ने जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान कोतवाली मार्ग से मन्दिर प्रवेश मार्ग पर बने प्लांटरो/पिलर पर पान/गुटका खाकर थूकने तथा गंदगी मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विन्ध्यवासिनी मन्दिर से जुड़े चारों प्रमुख मार्गो पर पान, गुटका खाकर गंदगी किए जाने से कॉरीडोर की छवि खराब हो रही है। डीएम ने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर जाने वाले प्रमुख मार्गो पुरानी वीआईपी, न्यू वीआईपी, कोतवाली मार्ग व पक्का घाट तथा जयपुरिया गली में मुख्य गेट से मन्दिर तक किसी भी दुकानदार को पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी आदि की बिक्री न करने दिया जाए।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विन्ध्याचल को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस आदेश का अनुपालन कड़ाई कराया जाए। इन मार्गो/प्लांटरो पर पान, गुटका आदि खाकर यदि कोई व्यक्ति थूकते हुए पाया जाए तो उससे 500 रूपया जुमार्ना भी वसूला जाए। नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण/मुख्य विकास अधिकारी को यह आदेश दिया गया। सभी प्रमुख मार्गो पर प्लांटरो/पीलरो से सटे स्थलों पर लोगो के द्वारा दो पहिया वाहन खड़े करने से आवागमन अवरूद्ध होने पर डीएम ने विन्ध्याचल कोतवाल को निर्देशित किया कि ऐसे लोगों के वाहनों का चालान किया जाए। मानकी बाई ट्रस्ट की भूमि पर बने आयुर्वेदिक चिकित्सालय के संचालन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को हिदायत दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।