बालू की गुणवत्ता खराब मिलने पर कुलसचिव ने जताई नाराजगी
मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल मण्डल के अपर आयुक्त एवं विंध्य विश्वविद्यालय के कुल सचिव
मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल मण्डल के अपर आयुक्त एवं विंध्य विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. विश्राम ने देवरी कला स्थित निर्माणाधीन विंध्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किए। इस दौरान बालू की घटिया क्वालिटी देख नाराजगी व्यक्त की।
विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन ऑफिस, मैटेरियल टेस्टिंग लैब, मीटिंग हाल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कच्छप गति से चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने का कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को निर्देश दिए। वहीं सरिया व ईंट देख टेक्निकल विभाग से जांच कराने की बात कही। अपर आयुक्त ने बताया कि कार्यदाई संस्था को फरवरी 2026 तक निर्माण कार्य पूरा कर हैंडओवर करना है। अभी तक दस फीसदी भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
उन्होंने बताया कि 155 करोड़ के बजट में 38 करोड़ धन कार्यदायी संस्था को अवमुक्त किया जा चुका है। मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग से लगभग एक किलोमीटर दूर तहसील के पीछे देवरी कला गांव सभा की 130 बीघा जमीन विश्वविद्यालय के लिए आवंटित की गयी है। ग्राम प्रधान अखिलेश्वर पाण्डेय ने मनरेगा योजना से कच्ची सड़क का निर्माण भी करा दिए है। जिससे निर्माणाधीन विश्व विद्यालय के लिए निर्माण के लिए सामग्री ले जाने में कोई दिक्कत न आए। इसके बावजूद निर्माण कार्य काफी धीमें गति से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग कमलेश कुमार, एई अनिल कुमार सिंह, हरीवंश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।