निरीक्षण में गांवों में मिला कूड़े का ढ़ेर

मिर्जापुर। संवाददाता कोविड-19 की रोकथाम के लिए पंचायत राज विभाग जिले के...

निरीक्षण में गांवों में मिला कूड़े का ढ़ेर
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 19 May 2021 09:42 PM
हमें फॉलो करें

मिर्जापुर। संवाददाता

कोविड-19 की रोकथाम के लिए पंचायत राज विभाग जिले के समस्त ग्रामों, मोहल्लों व मजरों में चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत नाली की सफाई, सड़कों की सफाई, गलियों की सफाई एवं सैनिटाइजेशन तथा फागीग आदि का कार्य कराया जा रहा है। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सीबी सिंह एवं जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को कोन ब्लाक के ग्राम पंचायत चील्ह एवं मलाधरपुर में कराए जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत चील्ह में10 सफाईकर्मियों के सापेक्ष आठ सफाईकर्मी कार्य करते हुए पाए गए। सफाईकर्मी इंद्रेश कुमार एवं रामकुमार लगातार चार दिनों से अनुपस्थित हैं। इसी के क्रम में ग्राम पंचायत मलाधरपुर में भी स्थलीय निरीक्षण के दौरान आठ सफाईकर्मियों के साथ सात सफाईकर्मी कार्य करते पाए गए। बताया गया कि एक सफाईकर्मी बीमार है। दोनों ही ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य न के बराबर रहा। ग्राम पंचायत मलाधरपुर में कई जगह कूड़े के ढ़ेर पाए गए तथा चील में भी यही स्थिति है।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत की ओर से पर्यवेक्षक का दायित्व सही ढंग से निर्वहन न करने के कारण चील्ह चौराहे से लेकर के विकासखंड के बॉर्डर सेमरा गांव तक जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है। इसके पूर्व भी इन्हें कई बार सुझाव एवं निर्देश दिया गया है परंतु कार्य में अपेक्षित गति नहीं लायी जा रही है। दोनों गांवों में ग्राम सचिव अनुपस्थित पाए गए। जबकि निदेशक का सख्त निर्देश है कि ग्राम पंचायतों में इनकी उपस्थिति एवं देखरेख में ही सफाई कार्य कराए जाएंगे। किसी भी ग्राम में मजदूर सफाई के लिए नहीं लगाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें