ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरपूरी दुनिया में बढ़ रही भारत की ताकत

पूरी दुनिया में बढ़ रही भारत की ताकत

भारत विकास परिषद की नरायनपुर शाखा के तत्वावधान में आयोजित संस्कृति सप्ताह का शनिवार को समापन हुआ। नरायनपुर स्थित सनबीम स्कूल परिसर में आयोजित समापन समारोह में राष्ट्रीय समूह गायन प्रतियोगिता में...

पूरी दुनिया में बढ़ रही भारत की ताकत
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 15 Sep 2019 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत विकास परिषद की नरायनपुर शाखा के तत्वावधान में आयोजित संस्कृति सप्ताह का शनिवार को समापन हुआ। नरायनपुर स्थित सनबीम स्कूल परिसर में आयोजित समापन समारोह में राष्ट्रीय समूह गायन प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल नरायनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों, स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों और गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन के तहत गुरुजनों को सम्मनित किया गया।

मुख्य अतिथि एमएलसी व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की ताकत बढ़ रही है। व्यक्ति निर्माण में ही राष्ट्र का निर्माण निहित है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद पार्क में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। सह मुख्य अतिथि पं. आनन्द सुब्रमण्यम शास्त्री ने भी विचार व्यक्त किया। संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत भारत जानो प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में आयशा अंसारी व वरिष्ठ वर्ग में करन गुप्ता ,मेहंदी रचो हाथ प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में तमन्ना बानो व वरिष्ठ वर्ग में राजनंदिनी, निबंध प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में खुशी पटेल और वरिष्ठ वर्ग में प्रवीण केशरी, भाषण प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कृतिका व वरिष्ठ वर्ग में खुशी त्रिपाठी को प्रथम स्थान मिला।

मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। शमशेर बहादुर सिंह, प्रभुनारायण सिंह, राधेश्याम सिंह, छेदीलाल गुप्त, मुरलीधर त्रिपाठी, पंचम सिंह, राकेश सिंह, डा. सत्यप्रकाश सिंह, डा.अजीत सिंह,अब्दुल कलाम अंसारी, अभिषेक सिंह, अभिनव सिंह, डा. विनोद सिंह, अनिल सिंह, शमशेर बहादुरसिंह , रामविलास गुप्ता, कुशप्रसाद सिंह, कृपा शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राम आसरे सिंह व संचालन डा. सीबी तिवारी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें