भाविप विंध्याचल के पदाधिकारियों ने दायित्व ग्रहण किया
संक्षेप: Mirzapur News - मिर्जापुर में भारत विकास परिषद विंध्य धाम शाखा का चतुर्थ दायित्व ग्रहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने नई समिति के अध्यक्ष राम आशीष दुबे सहित 11 सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में...
मिर्जापुर,संवाददाता। भारत विकास परिषद विंध्य धाम शाखा का चतुर्थ दायित्व ग्रहण समारोह मड़िहाल तहसील के धनवाल स्थित एक रेस्टोरेंट में रविवार की रात को हुआ। मुख्य अतिथि काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी एवं वशिष्ठ अतिथि के काशी प्रांत के अध्यक्ष अजीत मल्होत्रा, प्रांत सह सचिव विष्णु सेठ रहे। प्रांतीय अध्यक्ष ने नई समिति के अध्यक्ष राम आशीष दुबे, सचिव रजनीश पाठक, कोषाध्यक्ष श्रद्धा सिंह को दायित्व ग्रहण कराया। अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के 11 सदस्यों सुषमा मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, संजय गुप्ता, वंदना गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, घनश्याम मोटवानी आदि को शपथ दिलााई। मुख्य अतिथि ने 16 भारतीय संस्कारों एवं सनातन धर्म पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर काशी प्रांत उपाध्यक्ष ऋषि शुक्ला, जिले के समन्वयक राजेंद्र नाथ अग्रवाल, सहसंयोजक काशी प्रांत सुशील सिंह, मिर्जापुर शाखा अध्यक्ष नीलू सिंह, भागीरथी शाखा अध्यक्ष अशोक गुप्ता, रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव अध्यक्ष संदीप जैन, सक्षम टोली भदोही शाखा अध्यक्ष डॉ. पीयूष जायसवाल, सचिव रजनीश पाठक, उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष आशीष बुधिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल, विंध्याचल मंडल के मंडल अध्यक्ष मोहन दास अग्रवाल आदि रहे। कार्यक्रम संचालन शंकर रॉय ने किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




