ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरसुतली बम फोड़ते ही खेत से भाग निकला लकड़बग्घा

सुतली बम फोड़ते ही खेत से भाग निकला लकड़बग्घा

मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा खास गांव स्थित खेत में छिपा लकड़बग्घा सुतली बम फोड़ते ही भाग निकला। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। घंटों मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम व पुलिस के हाथ नहीं लगा। गांव...

सुतली बम फोड़ते ही खेत से भाग निकला लकड़बग्घा
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 16 Feb 2020 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा खास गांव स्थित खेत में छिपा लकड़बग्घा सुतली बम फोड़ते ही भाग निकला। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। घंटों मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम व पुलिस के हाथ नहीं लगा। गांव में सुबह लगभग ग्यारह बजे गांव के लोग खेत की ओर जा रहे थे। तभी खेत में एक जंगली जानवर दिखायी पड़ा। ग्रामीण शेर समझ कर पटेहरा चौकी पुलिस को सूचना दे दी। सूचना उपनिरीक्षक नन्हकू राम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बस्ती में रमाशंकर मौर्य के सरसों के खेत को चारों ओर से लाठी-डंडा लेकर घेरे हुए थे। पुलिस की सूचना पर एक घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी पप्पूराम के साथ खुर्शीद अली, हरीश्चंद्र पटेल, जोगेश्वर, भोला, कमला प्रसाद ने खेत के चारों ओर देखा। लेकिन जंगली जानवर कहीं दिखायी नहीं पड़ा। कुछ देर बाद टीम ने सुतली बम खेत के फोड़ा। बम फोड़ते ही खेत से भाग निकला। टीम ने बताया कि जंगली जानवर लकड़बग्घा था। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लकड़बग्घा कुत्ते की तलाश में गांव में घुस गया था। यह छोटे बच्चों को भी शिकार बना सकता है। इसलिए ग्रामीणों को सजग रहने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें