Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsHusband Arrested for Torture Leading to Wife s Death in Mahugadh Village

पत्नी के मौत के मामले में वांछित पति गिरफ्तार,चालान

Mirzapur News - महुगढ़ गाँव में पत्नी की प्रताड़ना के मामले में पति संतोष पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता के भाई ने 31 अक्तूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। मृतिका की मौत जहर खाने से हुई थी। पुलिस ने विधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 28 Dec 2024 02:17 PM
share Share
Follow Us on

हलिया,हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के महुगढ़ (छतरिहा) गाँव में प्रताड़ना से हुई पत्नी की मौत के मामले में वांछित अभीयुक्त पति संतोष पाल को पुलिस ने शनिवार को घर से गिरफ्तार जेल भेज दिया है। ड्रमंण्डगंज पुलिस थाना क्षेत्र के मडवाधनावल गाँव निवासी जयचंद पाल ने 31 अक्तुबर को अपनी बहन वंदना की मौत के बाद महुगढ़ गाँव निवासी बहनोई संतोष के विरुद्ध बहन को प्रताड़ित करने,जहर खाने से मौत का मुकदमा दर्ज कराया था l मृतिका को एक पुत्र व एक पुत्री है। 13 वर्ष पुर्व शादी हुई थी। पुलिस विधि प्रयोग शाला वाराणसी से बैगन में डालने वाले दवा के सेवन से मौत की पुष्टि के बाद उपनिरीक्षक श्याम लाल व जयशंकर प्रसाद यादव कांस्टेबल अहमद ने वांछित अभियुक्त को घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी को प्रताड़ित करने से हुई मौत के दर्ज मुकदमे में विधि प्रयोग शाला वाराणसी से रिपोर्ट आने के बाद वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक ब्यक्ति को चालान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें