ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरसौ साल पुराने 36 जर्जर भवन बरसात में बढ़ा रहे चिंता

सौ साल पुराने 36 जर्जर भवन बरसात में बढ़ा रहे चिंता

मिर्जापुर। संवाददाता बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने शहर के जर्जर भवन

सौ साल पुराने 36 जर्जर भवन बरसात में बढ़ा रहे चिंता
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 19 Jun 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने शहर के जर्जर भवन में रहने वालों की चिंता बढ़ा दी है। शहर की घनी आबादी के बीच स्थित सौ साल पुराने भवन जर्जर हो गए हैं। पुराने भवन गिरने से अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है। जर्जर भवनों को लेकर गंभीर चिंता यह है कि नगर पालिका चिन्हित 36 जर्जर ज्यादातार भवनों में किरायेदार हैं। किरायेदार लंबे अर्से से पुराने भवनों में रह रहे हैं। किरायेदारी से संबंधित वाद न्यायालय में लंबित है। जिसे खाली करने को किरायेदार तैयार नहीं हैं। मामला न्यायालय में लंबित होने से जबरन खाली कराया नहीं जा सकता। विवाद जर्जर भवनों की भयावहता को और बढ़ा रहा है। डर यह है कि लगातार बारिश में रात-बिरात कब भर-भरा कर भवन गिर जाए तो जन-धन की हानि हो सकती है। नगर पालिका परिषद ने 36 प्राचीन एवं जर्जर भवन स्वामियों को रिमाइंडर भेजा है। इससे पहले नगर पालिका ने नोटिस जारी कर संबंधित भवन स्वामियों से जर्जर भवनों की मरम्मत करवा कर सुरक्षित करने का निर्देश दे चुका है। बावजूद इसके किसी ने नगर पालिका की नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें