ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरसुसाइड नोट छोड़ कर हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

सुसाइड नोट छोड़ कर हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

सीखड़। हिन्दुस्तान संवाद चुनार कोतवाली क्षेत्र के बिठ्ठलपुर गांव में मंगलवार सुसाइड नोट...

सुसाइड नोट छोड़ कर हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 15 Jun 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सीखड़। हिन्दुस्तान संवाद

चुनार कोतवाली क्षेत्र के बिठ्ठलपुर गांव में मंगलवार सुसाइड नोट छोड़ कर हाईस्कूल के छात्र ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। सुसाइड नोट में बड़े पिता की मौत के बाद देखरेख न होने से मौत को गले लगाने की बात लिखा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी जयघोष पांडेय का 14 वर्षीय पुत्र भारत भूषण पांडेय उर्फ मुन्नू हाईस्कूल का छात्र था। वह घर का इकलौता पुत्र था। पिता की तबीयत खराब होने से मुन्नू का पालन पोषण व पढ़ाई का खर्च उसके बड़े पिता सरोष करते थे। लेकिन दो महीने पहले बड़े पिता की भी मौत हो गई थी। बड़े पिता के चले जाने से किशोर सदमे में आ गया था। सोमवार की रात वह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चल गया। सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर घरवाले परेशान हो गए। कमरे के झरोखे से देखा तो किशोर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को शव के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। जो किशोर ने फांसी लगाने से पहले लिखकर छोड़ा था। सुसाइड नोट में खिला था। बड़े पिता की मौत के बाद उसका पालन पोषण करने वाला नहीं है। ऐसे में पढ़ाई का खर्च भी नहीं मिल पा रहा है। इसी कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें