मेमू ट्रेन से गिरकर हेल्पर की मौत
मिर्जापुर, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात मेमू ट्रेन से गिरकर
मिर्जापुर, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात मेमू ट्रेन से गिरकर हेल्पर की मौत हो गई। ट्रेन धीमी होने पर उतरते समय पैर फिसलने से नीचे गिर गया था। प्रयागराज से मिर्जापुर आ रहा था।
जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के लखसराय निवासी 37 वर्षीय शिवशंकर हेल्पर था। वह रेलवे स्टेशन के कायाकल्प योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में काम करता था। शुक्रवार की रात वह प्रयागराज से मिर्जापुर आने वाले मेमू ट्रेन में सवार होकर मिर्जापुर आ रहा था। रात लगभग आठ बजे जैसे ही ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन धीमी होते ही सवार शिवशंकर नीचे उतरने लगा। उसी दौरान युवक का पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे चला गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को बाहर निकाला और मोर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक के पास मिले आईकार्ड व मोबाइल नंबर से उसके घरवालों को सूचना दी। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक शिवशंकर घर का इकलौता पुत्र था। एक बहन है। अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।