ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरडायरिया से मौत के बाद गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

डायरिया से मौत के बाद गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

राजगढ़। हिन्दुस्तान संवाद मड़िहान थाना क्षेत्र के धनसीरिया गांव में डायरिया से एक...

डायरिया से मौत के बाद गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 19 Sep 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

राजगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

मड़िहान थाना क्षेत्र के धनसीरिया गांव में डायरिया से एक की मौत व चार बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली। रविवार को गांव में टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों में दवा वितरित किया। साथ ही ग्रामीणों को डायरिया से बचाव संबंधी आवश्यक सलाह दी। कहाकि घर के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें। पानी को उबाल कर सेवन करें। राजगढ़ ब्लाक के धनसीरिया गांव में शनिवार की देर शाम डायरिया की चपेट में आने से एक महिला की मौत ही गई थी। जबकि डायरिया से पीड़ित चार अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के बाद तीन बच्चों की हालत में सुधार होने पर डाक्टरों ने घर भेज दिया। वहीं एक बच्ची अस्पताल में उपचार चल रहा है। डायरिया से मौत के बाद सीएचसी राजगढ़ प्रभारी डा. डीके सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। डायरिया से पीड़ित धनसीरिया गांव के ग्रामीणों के बीच दवा वितरित किया। साथ ही गांव की नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। लोगों को जागरूक करते हुए कहाकि गड्ढों में पानी एकत्रित न होने दें, नाखून काटकर रखें और आस पास साफ-सफाई रखें। पानी उबाल कर सेवन करें। डॉ. डीके सिंह ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 35 ग्रामीणों के बीच दवा वितरित किया है। चिकित्सकीय टीम लगातार संपर्क में है। बचाव संबंधी ग्रामीणों को सलाह दे दी गई है। टीम में धर्मेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार सिंह, आशा, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें