Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsHealth Camp in Manikathi Village 250 Patients Treated Under PM Malviya Health Initiative
250 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
Mirzapur News - जिगना के मनिकठी गांव में रविवार को पं. मदनमोहन मालवीय आरोग्य एकल अभियान योजना के तहत 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रधान कमलेश कुमार बिंद ने शिविर का उद्घाटन किया। विभिन्न गावों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 8 Sep 2025 12:36 AM

जिगना। क्षेत्र के मनिकठी गांव में रविवार को पं. मदनमोहन मालवीय आरोग्य एकल अभियान योजना के तहत शिविर लगाकर 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा दी गई। प्रधान कमलेश कुमार बिंद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया। एकल अभियान विंध्याचल क्षेत्र के विभिन्न गावों में आरोग्य शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान डा. अमित कुमार, डा. हिमांशुमणि, डा. तनुश्री, डा. स्वीटी गर्ग, एकल अभियान अंचल प्रशिक्षक ममता देवी, संतलाल, कृष्णा प्रसाद, बलिराम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




