आरोग्य मेले में चिकित्सक न होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
Mirzapur News - जमालपुर में हर रविवार को आयोजित सीएम आरोग्य शिविर में डाक्टरों की अनुपस्थिति से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। देवरिला स्वास्थ्य केंद्र पर कोई चिकित्सक नहीं था, जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए परेशान...

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद । प्रत्येक रविवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएम आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में मरीजों का उपचार कर उन्हें दी जाती है, लेकिन रविवार को जमालपुर के देवरिला स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित शिविर में डाक्टर न होने पर गांव के लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने कहाकि क्षेत्र मेंमुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हवा हवाई साबित हो रहा है। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरिला पर आरोग्य मेला नहीं लगने से ग्रामीणों का इलाज नहीं हो पा रहा है। नाराज़ ग्रामीणों ने न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है। मेले में रोगियों के उपचार करने के लिए नियुक्त दोनों चिकित्सक मौके से गायब रहे। मेले में रोगियों का इलाज करने के लिये कोई भी चिकित्सक नहीं मौजूद था। मात्र आरबीएस के डा. मनोज चतुर्वेदी उपस्थित रहे। मेले में नियुक्त डा. मनोज यादव, डा. सत्येन्द्र कुशवाहा तथा फार्मासिस्ट बृजेश शर्मा मेले से नदारद थे। मेले में इलाज कराने आए ग्रामीणों का समुचित इलाज नहीं होने की शिकायत पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चिकित्सालय पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान रामप्यारे सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहां आरोग्य मेला नहीं लगता है। यहां पर नियुक्त चिकित्सक कभी कभी आते हैं। फार्मासिस्ट भी कभी नहीं आते हैं। चिकित्सकों को रुकने के लिए बने आवास में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। डाक्टर कभी आवास पर नहीं रुकते हैं। ग्रामीणों को इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ता है। उधर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीएल वर्मा का कहना हैकि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान भगवान दास, रमेश कुमार, संदीप कुमार, रोहित कुमार, गोपाल प्रसाद, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, मोतीलाल, संतोष कुमार, रमेश प्रसाद, बेचन प्रसाद, बंगाली प्रसाद आदि रहे।
शिविर में कुल 1838 मरीजों का हुआ उपचार
मिर्जापुर। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को सीएम जन आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए मरीजों का उपचार कर दवा वितरित किया गया। उपचार के बाद गंभीर मरीजों को डाक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। ठंड के मौसम में दर्द, सर्दी जुकाम से ग्रसित मरीज अधिक आए। बीपी, शूगर, चर्म रोग, कमर दर्द, घुटना दर्द, गठिया आदि रोगों से ग्रसित मरीज भी इलाज कराने के लिए पहुंचे। मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा दी। साथ ही डाक्टरों ने वर्तमान समय में बढ़े ठंड में विशेष सावधानी बरतने संबंधी सलाह भी दी। शिविर में कुल 1838 मरीज उपचार कराने पहुंचे। इसमें 741 पुरुष, 814 महिला व 283 बच्चों का उपचार किया गया। हलिया संवाद अनुसार विकास खंड के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतवार में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आए 43 मरीजों का जांच कर उपचार किया गया। चिकित्सकों की टीम में कामेश्वर तिवारी ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए गुनगुना पानी पीने, अलाव, गर्म कपड़े का इस्तेमाल करें। इस दौरान मनोज कुमार, संजय श्रीवास्तव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।