ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरफोटो 12-13: ट्राईसाइकिल पाते ही दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिले

फोटो 12-13: ट्राईसाइकिल पाते ही दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिले

सर्व शिक्षा अभियान एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के संयुक्त त्वावधान में बुधवार को पहाड़ी ब्लाक पड़री स्थित बीआरसी पर दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में...

फोटो 12-13: ट्राईसाइकिल पाते ही दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिले
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 12 Dec 2018 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्व शिक्षा अभियान एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के संयुक्त त्वावधान में बुधवार को पहाड़ी ब्लाक पड़री स्थित बीआरसी पर दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में जिले के छह ब्लाकों के 93 दिव्यांग बच्चों को 143 उपकरण वितरीत किया गया।जिंदगी की सहारा रुपी उपकरण पाते ही गरीब बच्चों के चेहरे पर दिव्य मुस्कान तैर गई। इससे पहले कैंप का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी,एलिम्को विशेषज्ञ सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व एक्सीलेरेटड लर्निंग कैंप की दिव्यांग छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बतौर मुख्य अतिथि बीएसए प्रवीण तिवारी को बच्चों ने उनके जन्मदिन की बधाई दी। बदले में बीएसए ने बच्चों को मिठाइंया व टाफी देकर मुहं मीठा कराके जन्मदिन की खुशियों को साझा किया। इसके बाद बच्चों में उपकरण वितरीत किया गया। किसी को ट्राईसाकिल-4,व्हील चेयर-5, सीपी चेयर-7, बैशाखी-9, रोलेटर-14, एमआर किट-7, बे्रल लिपि-12,स्मार्ट केन-4,डैजी प्लेयर-4,हियरिंग एड-66, कैलिपर-11 प्रदान किया। जीवन को सहज बनाने के उपकरण पाते ही दिव्यांग बच्चों को असहज खुशी का अहसास हुआ। इस अवसर पर पुनर्वास विशेषज्ञ अडियालॉजिस्ट कुलदीप चाहर, बीईओ महेंद्र मौर्य, धनंजय सिंह, बृजेश सिंह, प्रदीप सिंह, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक केशराज सिंह, बालिका शिक्षा के रमेश राय, निखिल तिवारी, संजय सिंह, सिराज खां,मिथिलेश तिवारी, नीतू, शिवपूजन दुबे रहे।कोन ब्लाक के मुजेहरा में कैंप आजजिले के छह ब्लाकों के दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम उपकरण का वितरण गुरुवार को कोन ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजेहरा पर किया जाएगा। यह जानकारी सर्वशिक्षा अभियान के जिला समन्वयक केशराज सिंह ने दी। बताया कि इस दिन पड़री शिविर में जिले के जमालपुर,नरायनपुर,राजगढ़, पटेहरा कला,सिटी और पड़री ब्लाक के दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया। यही नहीं उपकरण उन बच्चों को दिया गया जिनका चिह्नांकन 13 अक्तूबर को लगाये गए कैंप में किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें