GRP Arrests Three Liquor Smugglers with 134 Tetra Packs Near Mirzapur Railway Station रेलवे स्टेशन के शौचालय से अवैध शराब संग तीन गिरफ्तार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsGRP Arrests Three Liquor Smugglers with 134 Tetra Packs Near Mirzapur Railway Station

रेलवे स्टेशन के शौचालय से अवैध शराब संग तीन गिरफ्तार

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जीआरपी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाकघर के पास शौचालय से अवैध

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 31 Dec 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन के शौचालय से अवैध शराब संग तीन गिरफ्तार

मिर्जापुर, संवाददाता। जीआरपी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाकघर के पास शौचालय से अवैध शराब संग तीन तस्करों को धर दबोचा। तस्करों के पास से तीन बैग में कुल 134 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुई। ट्रेन से बिहार ले जाकर शराब की तस्करी करने की फिराक में थे।

जीआरपी प्रभारी रामदवर यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक रमेशचन्द्र, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार राय मय हमराही राजेश कुमार, सुनील कुमार गौतम, गिरधर कुशवाहा के साथ सोमवार को गश्त पर निकले थे। रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर प्लेटफार्म नंबर 2/3 रेलवे डाक घर के पास बने शौचालय में तीन व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़े। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और उनके पास से मिले ट्राली व दो पिट्ठू बैग की तलाश ली तो उसमें 8 पीएम टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जो कुल 134 टेट्रा पैक थी। पुलिस तीनों संदिग्धों को जीआरपी थाने ले आई।

पकड़े गए शराब तस्कर बिहार के पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के सोरंगपुर निवासी ओम कुमार, बिहार के धनरौवा थाना क्षेत्र के रसूलपुर नसरतपुर निवासी प्रद्युम्न कुमार व बिहार बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंसूरचक निवासी आकाश कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बिहार में शराब बंद है। ऐसे में उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। बिक्री से मिली धनराशि को आपस में बांट लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।