ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरशासन की मंशा के अनुरूप ब्लाकों में दें प्रशिक्षण

शासन की मंशा के अनुरूप ब्लाकों में दें प्रशिक्षण

नगर के लालडिग्गी स्थित रानीकर्णावती जूनियर हाईस्कूल में चल रहे चार दिवसीय अर्ली चाइल्डहुड केयर एवं एजुकेशन (ईसीसीई) प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन...

शासन की मंशा के अनुरूप ब्लाकों में दें प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 15 Jan 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। निज संवाददाता

नगर के लालडिग्गी स्थित रानीकर्णावती जूनियर हाईस्कूल में चल रहे चार दिवसीय अर्ली चाइल्डहुड केयर एवं एजुकेशन (ईसीसीई) प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त सुपरवाइजरों से अपने-अपने ब्लाकों में शासन की मंशा के अनुरूप प्रशिक्षण देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईसीसीई की योजना तभी गरीब बच्चों को लाभ मिलेगा जब इसका क्रियान्वयन सही तरीके से हो। इससे पहले सीडीपीओ रविंद्र सिंह ने प्रशिक्षुओं को आंगनबाड़ी कोनों नृत्य-संगीत, अभिनय, कला एवं क्राफ्ट और किताब कोनों की जानकारी दी। एसआरजी सरिता त्रिपाठी ने चार दिन के प्रशिक्षण की रूप-रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में आंगबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी लायक तैयार करने के लिए तीन से छह साल तक के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाये-बताये जाने वाली मूलभूत बातों को बताया गया। साथ ही प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण शिविर प्राप्त जानकारी का प्रदर्शन कर बतायाकि प्रशिक्षण कराने में वह पूरी तरह से सक्षम हो गईं हैं। इस दौरान डायट मेंटर शिखा चौरसिया, सभी ब्लाकों के सीडीपीओ आदि रहे। अतिथियों के प्रति आभार स्कूल की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी ने जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें