कूड़े की आग इलेक्ट्रानिक उपकरण गोदाम तक पहुंची, लाखों की क्षति
ड्रमंडगंज। हिन्दुस्तान संवाद हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज वन विभाग के पास सोमवार...
ड्रमंडगंज। हिन्दुस्तान संवाद
हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज वन विभाग के पास सोमवार की रात कूड़े में लगी आग इलेक्ट्रानिक उपकरण के गोदाम तक पहुंच गई। आग से गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से मालिक ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ड्रमंडगंज बाजार निवासी राकेश कुमार की ड्रमंडगंज वन विभाग के पास इलेक्ट्रानिक उपकरण की दुकान है। सब्जी मंडी के बगल में उपकरण का गोदाम है। रात गोदाम के पास ही कूड़े के ढ़ेर में किसी ने आग लगा दी थी। देर रात कूड़े की आग धीरे धीरे गोदाम तक पहुंच गई। गोदाम में पहुंची आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। गोदाम से धुआं उठता देख आस-पास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने गोदाम मालिक को घटना की जानकारी दी। सूचना पर राकेश कुमार पहुंच गए। वें ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने बाल्टी व डिब्बे से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गोदाम में आग लगने की जानकारी मालिक ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज योगेंद्र पांडेय भी पहुंच गए। तब तक आग बुझ चुकी थी। बताया कि आग कूड़े करकट में लगाई गई थी। जो गोदाम तक पहुंच गई। पीड़ित ने बताया कि आग से लाखों रुपये का सामान जलकर बर्बाद हो गया है।
