ट्रेन व बस में यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
मिर्जापुर, संवाददाता। ट्रेन व बस में यात्रियों का सामान चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह...
मिर्जापुर, संवाददाता।
ट्रेन व बस में यात्रियों का सामान चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, चोरी के 2.18 लाख रुपये, छह लाख रुपये के आभूषण बरामद हुए।
शुक्रवार को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि कटरा कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अवैध असलहे के साथ कटरा कोतवाली क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना पर कटरा, स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस ने बचाव करते हुए बल का प्रयोग कर बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त कानपुर देहात व मैनपुरी के निकले। पुलिस ने अभियुक्त मैनपुरी जिले के कोरावली थाना क्षेत्र के नगला उसर गांव निवासी विजेंद्र बहेलिया, गिरीश, शनि ऊर्फ रजत, कानपुर देहात जिले के बेलौर थाना क्षेत्र के खजुरिया नेवाद गांव निवासी गोलू उर्फ अभिषेक बहेलिया व कानपुर देहात के रसूलाबाद के पलिया बागखेड़ा निवासी विजय उर्फ निन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
अभियुक्तों के पास से 315 बोर का दो तमंचा, कारतूस, चोरी व उचक्कागिरी की घटना से अर्जित 2.18 लाख रुपये नगद, छह लाख रुपये के आभूषण, बैग में रखे घरेलू सामान व कपड़ा बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने उनका एक संगठित गैंग है। जो यात्रा करने के दौरान यात्रियों के बैग, रुपये व आभूषण चोरी करते हैं। इसके अलावा जिले व प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, मध्यप्रदेश के लिए जाने वाली बसों में चोरी व उचक्कागिरी को घटना को अंजाम देते हैं। अभियुक्तों ने चार दिसबंर 2022 को मिर्जापुर बस स्टैंड से एक महिला का बैग चुराया था। बैग में नगदी व आभूषण थे। महिला ने कटरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
अभियुक्त विजेंद्र बहेलिया का आपराधिक इतिहास है। अभियुक्त के विरुद्ध प्रतापगढ़, मैनपुरी, बदांयू व मिर्जापुर में चोरी समेत अन्य धाराओं में कुल छह मुकदमें दर्ज हैं।