जन्मजात विकृति से जूझ रहे बच्चों का हुआ मुफ्त उपचार
मिर्जापुर। संवाददाता राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जन्मजात विकृति से...
मिर्जापुर। संवाददाता
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जन्मजात विकृति से जूझ रहे बच्चों का मुफ्त उपचार कराकर उनके जीवन को खुशियों से भरने का काम किया जा रहा है। इस वर्ष बीते अप्रैल से अब तक जिले के करीब 74 बच्चों को आरबीएसके के तहत मुफ्त इलाज किया गया। बीते नवम्बर माह में जिले के दो बच्चों का अलीगढ़ स्थित चिकित्सालय में दिल (हृदय) के छेद की निःशुल्क सर्जरी कराई गई। इसी माह (दिसम्बर) मूक बधिर छह वर्षीया बालिका का कानपुर में आपरेशन कराया गया। आरबीएसके के प्रबन्धक राकेश तिवारी का कहना है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के बच्चों का मुफ्त इलाज करा सकता है। इसके लिए उसे स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करना होगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि जिले के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा 263 उप केंद्रों पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगातार बच्चों को चिन्हित कर उपचार कराया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चों का उपचार बिल्कुल मुफ्त कराया जाता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने सरकारी खर्च पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में दो बच्चों व एक बालिका की कानपुर के मेहरोत्रा फाउण्डेशन में सर्जरी करायी व तीन से चार दिनों के बाद दो दिसम्बर को डाक्टरों के परामर्श के बाद लौटे। कानपुर में बालिका का आपरेशन हो जाने के बाद 12 दिसम्बर को जिले में लौटे और अब बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं और अच्छे ढंग से खेल कूद रहे हैं।
