ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरदंपती समेत तीन ग्राहकों के खाते से सवा लाख की ठगी

दंपती समेत तीन ग्राहकों के खाते से सवा लाख की ठगी

अदलहाट। क्षेत्र के अलग-अलग गांव के दंपती समेत तीन ग्राहकों के खाते से 1 लाख 31 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया...

दंपती समेत तीन ग्राहकों के खाते से सवा लाख की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 20 Jan 2022 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

अदलहाट। क्षेत्र के अलग-अलग गांव के दंपती समेत तीन ग्राहकों के खाते से 1 लाख 31 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। खाते से रुपये गायब होने की जानकारी होते ही ग्राहकों के होश उड़ गए। मामला इंडियन बैंक शाखा रस्तोगी तालाब व जमालपुर का है। पीड़ितों ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अदलहाट थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी राजेश कुमार सिंह का इंडियन बैंक शाखा रस्तोगी तालाब अदलहाट में खाता है। जब खाताधारक ने बुद्धवार को बैंक पहुंच अपने खाते की जानकारी ली तो पता चला कि उनके खाते से 26 नवंबर से 12 दिसबंर के बीच 10-10 हजार रुपये छह बार में कुल 60 हजार रुपये निकाल लिए गए। उनकी पत्नी सुनिता कुमारी ने इंडियन बैंक शाखा जमालपुर में अपना बैंक खाता खोल रखा है। जब उनके पति के खाते से रुपये गायब होने की सूचना मिली तो वह जमालपुर बैंक शाखा में जाकर अपने खाते को चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से भी 45 हजार रुपये गायब हैं। तीसरा मामला गौरहीं गांव निवासी राजेश कुमार पाल का है। जिन्होंने इंडियन बैंक शाखा रस्तोगी तालाब अदलहाट में बैंक खाता है। जब वह बुधवार को बैंक पहंुचे तो उनके खाते से 26 हजार रुपए गायब थे। खाता धारकों का आरोप हैकि इस प्रकार की साइबर ठगी की घटना इंडियन बैंक के शाखा में लगातार हो रही है। लेकिन बैंक के उच्चाधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ितों ने तहरीर देकर गायब रुपये वापस कराने की गुहार लगाई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें