ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमहानगरी समेत चार एक्सप्रेस ट्रेनें मिर्जापुर से गुजरी

महानगरी समेत चार एक्सप्रेस ट्रेनें मिर्जापुर से गुजरी

मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से महानगरी समेत चार एक्सप्रेस गाड़ियां विभिन्न स्थानों के लिए गुजरी। इन ट्रेनों का मिर्जापुर, विंध्याचल और चुनार स्टेशनों पर स्टापेज था। विभिन्न स्थानों के लिए...

मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से महानगरी समेत चार एक्सप्रेस गाड़ियां विभिन्न स्थानों के लिए गुजरी। इन ट्रेनों का मिर्जापुर, विंध्याचल और चुनार स्टेशनों पर स्टापेज था। विभिन्न स्थानों के लिए...
1/ 2मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से महानगरी समेत चार एक्सप्रेस गाड़ियां विभिन्न स्थानों के लिए गुजरी। इन ट्रेनों का मिर्जापुर, विंध्याचल और चुनार स्टेशनों पर स्टापेज था। विभिन्न स्थानों के लिए...
मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से महानगरी समेत चार एक्सप्रेस गाड़ियां विभिन्न स्थानों के लिए गुजरी। इन ट्रेनों का मिर्जापुर, विंध्याचल और चुनार स्टेशनों पर स्टापेज था। विभिन्न स्थानों के लिए...
2/ 2मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से महानगरी समेत चार एक्सप्रेस गाड़ियां विभिन्न स्थानों के लिए गुजरी। इन ट्रेनों का मिर्जापुर, विंध्याचल और चुनार स्टेशनों पर स्टापेज था। विभिन्न स्थानों के लिए...
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 02 Jun 2020 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से महानगरी समेत चार एक्सप्रेस गाड़ियां विभिन्न स्थानों के लिए गुजरी। इन ट्रेनों का मिर्जापुर, विंध्याचल और चुनार स्टेशनों पर स्टापेज था। विभिन्न स्थानों के लिए मिर्जापुर स्टेशन से 217 यात्रियों ने यात्रा की। रेल प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से यात्रियों के बचाव के लिए पूरा इंतजाम स्टेशन परिसर में कर रखा था। यात्रियों का नाम, पता रजिस्टर में नोट करने के बाद ही कोच में रवाना किया गया, ताकि संक्रमण यदि किसी में हो तो तत्काल उसे पकड़ा जा सके। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बीते 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया था। इस दौरान रेल गाड़ियों का भी परिचालन रोक दिया गया था। बीते 70 दिनों से किसी भी मेल/एक्सप्रेस का परिचालन नहीं हो रहा था। रेलवे के कर्मचारी केवल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए संचालित की जाने वाली मालगाड़ियों का ही परिचालन कर रहे थे। केंद्र सरकार ने अनलॉक-1 के तहत एक जून से नई-दिल्ली-पीडीडीयू-हावड़ा रेल मार्ग से 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन करने का एलान किया था, पर किन्हीं कारणों से एक जून सोमवार को इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पाया। मंगलवार को वाराणसी से मुम्बई के बीच संचालित अप में महानगरी एक्सप्रेस, पटना-मुम्बई जनता एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और डाउन में गंगाताप्ती एक्सप्रेस का परिचालन किया गया। इन ट्रेनों का मिर्जापुर स्टेशन पर करीब पांच मिनट का स्टापेज दिया गया था। ट्रेन के आने से डेढ़ घंटे पहले यात्री स्टेशन पर पहुंच गए थे। सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद प्लेटफार्म पर भेजा गया। इस दौरान यात्रियों का नाम, पता व मोबाइल नम्बर भी एक रजिस्टर पर नोट किया गया। इसके बाद सभी को ट्रेन के आने पर कोच में सवार किया गया। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार यात्रियों की व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

किस ट्रेन से कितने यात्री आए व गए

मिर्जापुर। मंगलवार को गंगाताप्ती एक्सप्रेस से सर्वाधिक 98 यात्री सूरत से मिर्जापुर लौटे। इसके बाद जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से 68 यात्री हावड़ा से मिर्जापुर लौटने वालों में शामिल रहे। वहीं महानगरी एक्सप्रेस से 51 यात्री मुम्बई के लिए रवाना हुए। पटना-मुम्बई जनता एक्सप्रेस से कोई यात्री नहीं लौटा। इस ट्रेन से किसी भी यात्री ने मुम्बई की यात्रा के लिए टिकट भी नहीं बुक कराया था।

विरान पड़े स्टेशन की लौटी रौनक

मिर्जापुर। बीते 70 दिनों से विरान पड़े रेलवे स्टेशन की रौनक लौटनी शुरू हो गयी है। एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू होते ही रेलवे स्टेशन के वेण्डर सोमवार से ही अपनी दुकानों को सजाने-संवारने में जुटे रहे। वेण्डरों की आवाज से तीनों प्लेटफार्म गुंज रहे है। ट्रेन के आने की सूचना मिलते ही वेण्डर चाय की केतली लेकर संबंधित प्लेटफार्म पर पहुंच जाते है। ट्रेन के रूकते ही अपने सामानों के साथ ट्रेन के पूरी बोगी तक दौड़ लगाने में जुट जा रहे है।

ई-रिक्शा वालों को भी मिला रोजगार

मिर्जापुर। एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने से ई-रिक्शा व आटो चालकों को भी रोजगार मिल गया। बीते 70 दिनों से घरों में बैठे ई-रिक्शा चालक अपने वाहनों को लेकर सुबह स्टेशन परिसर में पहुंच गए। यात्रियों के स्टेशन से बाहर निकलते ही प्रत्येक ई-रिक्शा चालक अपने रिक्शे में बैठाने के लिए यात्रियों को आवाज देने में जुट जा रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें