ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरचोरी की डेढ़ लाख की खाद के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

चोरी की डेढ़ लाख की खाद के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

सहकारी समिति से खाद चुराने वाले प्रतापगढ़ के गैंग का पुलिस टीम ने पर्दाफाश किया। पड़री पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चोरी की 125 बोरी डीएपी खाद संग चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर...

चोरी की डेढ़ लाख की खाद के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 21 Sep 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

सहकारी समिति से खाद चुराने वाले प्रतापगढ़ के गैंग का पुलिस टीम ने पर्दाफाश किया। पड़री पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चोरी की 125 बोरी डीएपी खाद संग चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार एक अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुट गयी है। बरामद खाद की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। अभियुक्त डीसीएम में खाद लादकर बेचने जा रहे थे। रविवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में एएसपी सिटी संजय वर्मा ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। एएसपी सिटी ने बताया कि 24 अगस्त 2020 को पड़री थाना क्षेत्र के परसनपुर गांव स्थित सहकारी समिति के गोदामा ताला तोड़कर चोर 135 बोरी डीएपी खाद चुरा ले गए थे। पड़री थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी थी। शनिवार मुखबीर की सूचना पर टीम ने पड़री के चांदलेवा रोड भेड़वा पहाड़ी स्थित एक क्रशर खदान से चार अभियुक्तों को धर दबोचा। अभियुक्तों की निशानदेही पर टीम ने चोरी के कुल 125 बोरी खाद बरामद कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त प्रतापगढ़ के मांधाता थाना क्षेत्र के बुजहां निवासी रामलखन पटेल, रायपुर निवासी अर्जुन प्रसाद पटेल, प्रयागराज के सोरांव थाना बड़गांव दूहा हेतिमपुर निवासी दीपक कुमार पटेल व होलागढ़ थाना क्षेत्र बीरभानपुर चोरबरवां निवासी वीरेन्द्र पटेल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि फरार एक अभियुक्त प्रतापगढ़ के माधांता थाना के टिकरी निवासी आदित्य पटेल की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने बरामद डीसीएम भी कब्जे में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सहकारी समिति से खाद चुराकर डीसीएम में लाद भेड़आ पहाड़ी के सुनसान खादान में रख दिए थे। शनिवार खाद को बेचने जा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें