ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर शंकरी मंदिर के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास

शंकरी मंदिर के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास

प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर गुरुवार को शिवशंकरी धाम स्थित उत्सव भवन में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना की शीला स्थापना कार्यक्रम में...


शंकरी मंदिर के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 26 Mar 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

कैलहट। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर गुरुवार को शिवशंकरी धाम स्थित उत्सव भवन में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना की शीला स्थापना कार्यक्रम में आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि चुनार के अनुराग सिंह, विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य इंजीनियर राज बहादुर सिंह, मंडल भाजपा अध्यक्ष आलोक सिंह,नरायनपुर मंडल अध्यक्ष डा. विजय सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह, महेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य, कृषि विभाग, आंगनबाड़ी, बिजली विभाग की ओर से स्टाल लगाकर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों,कर्मचारियों ने जानकारी दी। विधायक बाल पुष्टहार विभाग के स्टाल पर बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहाकि सरकार के चार वर्ष पूरे होने की खुशी में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। शिव शंकर धाम स्थित माता शंकरी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख की धनराशि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंजूर किये हैं। चुनार नगरपालिका स्थित गांधी पार्क के लिए 75.43 लाख दिये हैं। परियोजना पर्यटन विभाग के देखरेख में सुंदरीकरण कार्य कराया जाएगा। सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि शिव शंकर धाम मंदिर के सुंदरीकरण के साथ 410 मीटर बाउंड्री वाल, पिने के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, हवन कुंड का निर्माण कराया जाएगा। गांधी पार्क में सुबह शाम वॉक करने को पथ-वे, झूला,सोलर लाइट आदि से सुसज्जित होगा। एसडीएम चुनार से सभी का आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें