स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटिकाओं की रखवाली में जुटी फोर्स
मिर्जापुर। निज संवाददाता जिले के विभिन्न ब्लाकों पर पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए...
मिर्जापुर। निज संवाददाता
जिले के विभिन्न ब्लाकों पर पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए मतगणना स्थल पर स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गयी मतपेटिकाओं की सुरक्षा के लिए शस्त्र फोर्स की तैनाती कर दी गयी है। सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी क्लाकवाइज लगायी गयी है। ऐसी व्यवस्था की गयी है कि कोई परिंदा भी पर न मार सके। वहीं संबंधित ब्लाकों के आरओ मतगणना स्थल पर पहुंच कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए। जिले में पंचायत चुनाव के मतों की गणना दो मई को करायी जाएगी।
जिले में मंगलवार को पंचायत चुनाव के लिए कराए गए मतदान के बाद मत पेटिकाओं को देर रात ब्लाक मुख्यालयों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा करा लिया गया। विभिन्न ब्लाकों में रात 12 बजे के बाद तक मतपेटिकाएं जमा करायी गयी। किसी-किसी ब्लाक में तो बुधवार को चार बजे भोर तक मतपेटिका जमा कराने के बाद मतदान कर्मियों को छुट्टी दी गयी। नगर के बथुआ स्थित राजकीय पालीटेक्निक परिसर में सिटी ब्लाक के विभिन्न गांवों में कराए गए पंचायत चुनाव की मत पेटिकाओं को रखा गया है। मत पेटिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। स्ट्रांग रूम के दरवाजे पर डबल लाक लगाने के बाद सील कर दिया गया है। इसके अलावा सीसी कैमरा भी लगाया गया है ताकि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा सके। इसके अलावा शस्त्र बल की तैनाती 24 घंटे के लिए कर दी गयी है। पंचायत चुनाव के मतों की गणना दो मई को प्रदेश भर में कराई जाएगी। तब तक मत पेटिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए फोर्स लगा दी गयी है। विभिन्न ब्लाकों के आरओ दोपहर बाद गणना स्थल पर पहुंच कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का बाहर से ही जायजा लिए। इस दौरान सुरक्षा के लिए तैनात की गयी फोर्स को भी आवश्यक निर्देश दिए। कहा गया कि स्ट्रांग रूम के गेट से दो सौ मीटर की परिधि में किसी को भी प्रवेश न करने दिया जाए।
