ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरजिले के विभिन्न गांवों के पांच सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले

जिले के विभिन्न गांवों के पांच सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले

मिर्जापुर, संवाददाता डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने जिले के 12 विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों से एक-एक...

जिले के विभिन्न गांवों के पांच सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 12 Jul 2022 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर, संवाददाता

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने जिले के 12 विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों से एक-एक गांव का सोमवार को औचक निरीक्षण कराया। इस दौरान पांच सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं तीन सामुदायिक शौचालय भी बंद मिले। सीडीओ ने अनुपस्थित सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा है।

विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पचोखरा के निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय खुला रहा और लेकिन सफाई कर्मी लवकुश कुशवाहा अनुपस्थित मिले। सीखड़ विकास खण्ड के ग्राम अदलपुरा में सामुदायिक शौचालय खुला था केयर टेकर सरिता देवी उपस्थित रही। शौचालय में साफ सफाई संतोषजनक रहा। सफाई कर्मी भी मौके पर उपस्थित रहें। विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत लखनपुर में सामुदायिक शौचालय खुला एवं केयर टेकर गीता देवी उपस्थित रही। परन्तु महिला शौचालय के दरवाजा में ताला लटकता मिला। सिटी ब्लाक के भटौली ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बन्द पाया गया। सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई रही। सफाई कर्मी राम आसरे प्रजापति, दिनेश एवं बबोली गांव में उपस्थित मिले। हलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भटवारी का सामुदायिक शौचालय खुला था। सफाई कर्मी फोटो देवी अनुपस्थित रही।

जमालपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जय पट्टी कला का सामुदायिक शौचालय खुला था,लेकिन सफाई कर्मी संतोष कुमार अनुपस्थित रहे। छानबे ब्लाक के भटेवरा ग्राम पंचायत का सामुदायिक शौचालय खुला था। केयर टेकर सोमारी देवी एवं सफाई कर्मी रवि प्रकाश व संजय कुमार उपस्थित मिले। नरायनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भौरही में सामुदायिक शौचालय बन्द मिला। सफाई कर्मी संतोष पाल,किरन एवं उमाकान्त यादव अनुपस्थित रहें। मझवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बरैनी में सामुदायिक शौचालय खुला था। केयर टेकर सरिता देवी उपस्थित रही। वहीं दूसरी केयर टेकर सीमा देवी साफ सफाई कर रही थी। सफाईकर्मी रेहाना बेगम भी मौके पर मौजूद रही। लालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत बसही का सामुदायिक शौचालय खुला था। टेकर सरिता देवी उपस्थित थी रही। ग्राम बसही कला में 05 सफाई कर्मी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उपथित मिले। पटेहरा ब्लाक के ग्राम पंचायत पटेहरा कला में शौचालय बन्द मिला। सफाई कर्मी अवकाश पर था। पहाड़ी ब्लाक के पहाड़ी गांव में सामुदायिक शौचालय खुला मिला। केयर टेकर केसरा देवी एवं सफाई कर्मी संत राव, सुरेश कुमार एवं मनीष कुमार मौके पर उपस्थित मिलें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें