वाराणसी से सोनभद्र जा रही रोडवेज बस के इंजन में लगी आग, मची अफरा तफरी
अदलहाट। हिन्दुतान सवांद वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे...
अदलहाट। हिन्दुतान सवांद
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे के पास रविवार की रात वाराणसी से सोनभद्र जा रही रोडवेज की बस के इंजन में आग लग गई। बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुचे बाजार वासियों ने इंजन पर पानी डालकर बड़े हादसे होने के पहले ही काबू पा लिया।
सोनभद्र डिपो की रोडवेज की बस वाराणसी कैंट से शाम यात्रियों को लेकर शक्तिनगर जा रही थी। बस जैसे ही अदलहाट थाना क्षेत्र के पटेल नगर मिलपुर रात आठ बजे पहुची। तभी चलती बस के इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन में आग लगने से सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सवारी बस से जान बचाने को लेकर निकलने लगे। चालक ने सड़क किनारे बस रोका। तभी आस पास के दुकानदार पानी की बाल्टी तो कोई पानी से भरा डब्बा लेकर दौड़ पड़े। इंजन में लगी आग के ऊपर पानी डालकर बड़ी घटना होने से बचा लिया।तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।बस में सवार यात्रियों को परिवहन की दूसरी बस से उनके गंतव्य को रवाना किया गया।