भुगतान न होने से निराश्रित पशु भुखमरी के कगार पर पहुंचे
मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 118 किसानों को 432 निराश्रित पशुओं की देखरेख के लिए सौंपा गया था। विभागीय लापरवाही के कारण पशुओं को नौ माह से भुगतान नहीं हुआ है, जिससे वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए...
मड़िहान। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 118 क्षेत्रीय किसानों को 432 निराश्रित पशुओं को देख रेख के लिए सौंपा गया था,लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते निराश्रित पशु भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। शासन से इन पशुओं के पालन पोषण के लिए प्रति पशु 50 रुपये पशुपालक को दिया जाता है, लेकिन खंड विकास अधिकारी की लापरवाही से निराश्रित पशुपालकों का नौ माह से भुगतान नहीं किया गया l जिससे कई निराश्रित पशुओं निवाले पर ग्रहण लग गया है l इस योजना में सरकार निराश्रित पशु पालकों को गुणवत्ता युक्त चारा देने के लिए प्रति पशु 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पशुपालक के खाते में भेजती है l डाक्टर संदीप सिंह ने बताया कि विकस खंड पटेहरा कलां के कुल 118 पशुपालकों को 432 निराश्रित पशुओं को बृहद गो आश्रय स्थल पटेहरा कला से दिया गया है। फरवरी माह से किसानों के खाते में पैसे नहीं भेजे गए है l लगभग 56 लाख 64 हजार रुपये का भुगतान बकाया है। पशुपालक शुन्ना नेता,गायत्री उपाध्याय, रन्नो देवी, डंगर कोल,भगवंती, सन्नो देवी, विद्यावती, रजनीश यादव, खरपत्तू, सुलेखा ने बताया कि सहभागिता योजना में प्रतिभाग किया की पशुओं की सेवा के साथ परिवार का भी भरण पोषण होगा लेकिन ब्लाक मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगताना पड़ रहा समस्या है। खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जिले पर सत्यापन रिपोर्ट भेजी गई है।जल्द ही लाभार्थियों के खाते में भुगतान कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।