भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
Mirzapur News - मिर्जापुर के धौरूपुर और भरुहना ग्रामसभा के किसानों ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार से अधिग्रहण प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की, जबकि 2004 में नोटिस मिलने के...

मिर्जापुर, संवाददाता l शहर से सटे धौरूपुर और भरुहना ग्रामसभा की जमीन धौरूपुर भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना के लिए आवंटन के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर सभा की l किसानों ने सरकार से अधिग्रहण की प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की l सभा में पूर्वांचल विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ पांडेय ने कहा कि वर्ष 2004 में भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिस दिया गया था l नोटिस मिलने के कसानों ने आपत्ति दाखिल की l तब से सीधे बीस साल बाद विशेष भूमि अधियाप्ति अधिकारी संस्कृति संकुल वाराणसी की ओर से 11दिसंबर को अचानक भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा देने की भेजी गई है l हालत यह है की 20वर्षों में बिना रोक टोक भूमि की खरीद फरोख्त, रजिस्ट्री हुई और महंगे अपार्टमेंट, स्कूल, आवासीय कालोनीयां, व्यवसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठान बन चुके हैं l कुछ छोटे किसान खेती बड़ी कर जीवको पार्जन कर रहे हैं l ऐसे में किसान अपनी भूमि देने को कत्तई तैयार नहीं हैं l प्रदर्शन के बाद ग्रामीण जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को पत्रक सौंप भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की हैं l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।